2024 में खाटू श्याम का जन्मदिन किस दिन है? - Khatu Shyam Ka Janmdin Kis Din Hai?, इसमें इस वर्ष श्याम जन्मोत्सव की तारीख सहित जानकारी है।
{tocify} $title={Table of Contents}
श्याम बाबा के प्रमुख उत्सवों में सबसे प्रमुख उत्सव है श्याम बाबा का जन्मोत्सव। बाबा श्याम का जन्मदिन पूरे देश में तो मनाया ही जाता है लेकिन खाटू के श्याम मंदिर में इसे विशेष धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे भारत से श्याम भक्त कई दिन पहले से ही खाटू नगरी में आने लगते हैं। बाबा के जन्मदिन पर दो दिवसीय मेला भरता है।
श्याम जन्मोत्सव के समय खाटू नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो जाती है। आप श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि इन दो दिनों में खाटू और इसके आस पास के कस्बों में ना तो कोई धर्मशाला खाली मिलती है और ना ही कोई होटल।
श्याम जन्मोत्सव के इस दो दिवसीय मेले के समय पूरी खाटू नगरी श्याममय हो जाती है। श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
खाटू श्याम जन्म दिन किस तिथि को आता है?, Khatu Shyam Janm Din Kis Tithi Ko Aata Hai?
बाबा श्याम का जन्म कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि यानी एकादशी को हुआ था, इसलिए यह दिन सभी श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। सभी श्याम भक्त इस दिन खाटू श्याम जी का जन्म दिन मनाते हैं।
हिन्दू कैलंडर के अनुसार हारे के सहारे, भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार, लखदातार, शीश के दानी बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है।
श्याम बाबा का जन्मदिन कब है 2024, Shyam Baba Ka Janmdin Kab Hai 2024
श्याम बाबा का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
See also in English Khatu Shyam Birthday Date - Day of Shyam Baba Birthday in 2024
अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार लगभग हर वर्ष तारीख बदलती रहती है। इस वर्ष 2024 में बाबा श्याम का जन्मदिन 12 नवम्बर, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।
खाटू श्याम का जन्मदिन कैसे मनाया जाता है?, Khatu Shyam Ka Janmdin Kaise Manaya Jata Hai?
बाबा श्याम के जन्मदिन को श्याम जन्मोत्सव, श्याम महोत्सव, कार्तिक महोत्सव और बाबा श्याम के जन्मोत्सव के नाम से जाना जाता है।
इस दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाता है। इसके बाद बाबा श्याम को इत्र से नहलाया जाता है।
देश भर से बाबा के भक्त हाथों में रंगीन निशान लेकर बाबा के मंदिर में आते हैं और श्याम बाबा की जय, खाटू नरेश की जय, शीश के दानी की जय आदि के जयकारे लगाते हैं।
ये लोग बाबा के दरबार में मावा केक चढ़ाते हैं और बाबा को हैप्पी बर्थडे कहते हैं और केक भी काटते हैं।
साथ ही होटलों व धर्मशालाओं में श्याम जन्मोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं और खूब केक भी काटे जाते हैं। इस अवसर पर बाजार की अधिकांश प्रसाद दुकानों पर तरह-तरह के केक मिलते हैं।
खाटू श्याम के जन्मदिन पर क्या करें?, Khatu Shyam Ke Janmdin Par Kya Karen?
खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर विधिवत तरीके से बाबा की पूजा अर्चना करें और इन्हें इनका मनपसंद भोग ग्रहण करवाएँ। बाबा के मनपसंद भोग में गाय का कच्चा दूध, खीर चूरमा और मावा के पेड़े प्रमुख है।
खाटू श्याम के जन्मदिन का वीडियो - Khatu Shyam Ke Janmdin Ka Video
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।