श्याम भक्तों के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रूट पर स्पेशल ट्रेन - Shyam Bhakton Ke Liye Rewari Reengus Rewari Route Par Special Train
श्याम बाबा की नगरी खाटू धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 3 अगस्त से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ट्रेन नंबर 09637, तीन अगस्त को सुबह 11:40 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी, इसके बाद दोपहर 3 बजे ट्रेन नंबर 09638 रींगस से रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इस तरह 3 से 31 अगस्त तक ये ट्रेन रेवाड़ी और रींगस के बीच 14 चक्कर लगाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से खाटूश्यामजी आने व जाने वाले श्रद्धालुओं सहित आमजन को आने जाने में सुविधा होगी।
ट्रेन 3, 4, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 29 व 31 अगस्त को संचालित होगी। इस ट्रेन का ठहराव रेवाड़ी व रींगस सहित कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट व श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशनों पर होगा।
Source - Dainik Bhaskar Sikar (31 July 2024)
लेखक (Writer)
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}
हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। इस जानकारी को विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से लिया गया है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।