Skip to main content

Advertise With Us

Khatu.org वेबसाइट पर लोकल बिजनेस और प्रोफेशन की लिस्टिंग की जाती है। यहाँ पर आप अपने व्यापार या पेशे को जोड़कर प्रचार से सम्बंधित सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं तथा नाममात्र के शुल्क में अपने व्यापार का प्रचार कर सकते हैं।

सम्पूर्ण वेबसाइट पर ऐसे बहुत से स्थान हैं जहाँ पर विज्ञापन प्रकाशित किए जा सकते हैं। सामान्यतः सभी विज्ञापन मासिक आधार पर लिए जाएँगे। विज्ञापन का स्थान तथा उनकी कीमत निम्न प्रकार है:

1 टॉप पोजीशन विज्ञापन (Top Position Advertisement) - यह स्थान वेबसाइट पर सबसे ऊपर तथा मेनू के नीचे होता है। यहाँ पर प्रकाशित विज्ञापन वेबसाइट के खुलते ही सम्पूर्ण वेबसाइट पर दिखाई देता है। इस स्थान पर विज्ञापन के लिए 19999 रूपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना होगा।

2 मिडिल पोजीशन विज्ञापन (Middle Position Advertisement) - यह स्थान मोबाइल पर मिडिल में तथा डेस्कटॉप पर राईट साइड में होता है। यहाँ पर प्रकाशित विज्ञापन वेबसाइट के बीच में तथा सम्पूर्ण वेबसाइट पर दिखाई देता है। प्रत्येक विज्ञापन के लिए 4999 रूपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना होगा।

3 बॉटम पोजीशन विज्ञापन (Bottom Position Advertisement) - यह स्थान वेबसाइट पर सबसे नीचे तथा फूटर मेनू से ऊपर होता है। यहाँ पर प्रकाशित विज्ञापन वेबसाइट के सबसे नीचे तथा सम्पूर्ण वेबसाइट पर दिखाई देता है। इस स्थान पर विज्ञापन के लिए 2999 रूपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना होगा।

4 टॉप पोजीशन टिकर विज्ञापन (Top Position Ticker Advertisement) - यह स्थान होम पेज पर सबसे ऊपर तथा लोगो के नीचे होता है। यहाँ पर प्रकाशित विज्ञापन वेबसाइट के खुलते ही सम्पूर्ण वेबसाइट पर दिखाई देता है। इस स्थान पर कुल दस विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ये सभी विज्ञापन टेक्स्ट टिकर के रूप में स्क्रॉल करते रहते हैं। प्रत्येक स्क्रोलर विज्ञापन के लिए 999 रूपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान करना होगा। अभी यह विज्ञापन एक्टिव नहीं है।

5 लिस्टिंग (Listing) - 

वेबसाइट में बेसिक के साथ-साथ फीचर्ड एवं प्रीमियम नामक तीन तरह की लिस्टिंग पोस्ट की जा सकती है। तीनों तरह की लिस्टिंग्स के फीचर्स और प्राइसिंग प्लान्स देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी हेल्पलाइन नंबर 9529433460 (10 AM से 6 PM IST) पर संपर्क कर सकते हैं तथा इसी नंबर पर व्हाट्स एप द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं।

Khatu.org पर विज्ञापन क्यों करें?

Khatu.org पर अपने व्यापार, पेशे को जोड़ने के निम्नलिखित प्रमुख फायदे हैं:

24x7 वैश्विक प्रचार से व्यापार तथा पेशे में वृद्धि - एक प्रसिद्ध कहावत है कि जो दिखता है वह बिकता है अतः अधिक से अधिक दिखने के लिए हर कोई अपने व्यापार तथा पेशे को सभी उपलब्ध माध्यमों पर चौबीसों घंटे प्रचारित करना चाहता है।

कहते हैं कि जो वक्त के साथ नहीं चलता है वक्त उसे पीछे छोड़ देता है। आधुनिक युग इन्टरनेट तथा मोबाइल का युग है जिसमे इन्टरनेट तथा मोबाइल की प्रचार में सर्वाधिक भूमिका है।

Khatu.org व्यापारियों तथा पेशेवरों को अपने व्यापार तथा पेशे के प्रचार के लिए इन्टरनेट पर एक बेहतरीन माध्यम प्रदान करती है।

यह वेबसाइट नियमित रूप से हजारों लोगों द्वारा देखी जाती है तथा इन लोगों द्वारा आपके व्यापार और पेशे को भी देखा जाता है। अतः इस वेबसाइट से जुड़ने पर आपके व्यापार तथा पेशे में वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है।

विश्वव्यापी पहचान – आधुनिक युग वैश्वीकरण का युग है जिसमे दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति आपका कस्टमर हो सकता है।

समाचार पत्रों की तरह वेबसाइट का कोई निश्चित कार्यक्षेत्र ना होकर विश्वव्यापी पहुँच होती है तथा हम जो कुछ भी आपके प्रोफेशन और आपके बिजनेस के सम्बन्ध में वेबसाइट पर दिखाते हैं वह दुनिया के कोने-कोने में दिखता है।

डायरेक्टरी में आपके व्यापार तथा प्रोफेशन की लिस्टिंग डिटेल में टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कांटेक्ट नंबर, वर्किंग टाइमिंग, एड्रेस, लोकेशन के साथ-साथ फोटो तथा विडियो (केवल प्रीमियम लिस्टिंग में) आदि दिखाए जाते हैं।

अतः जो भी व्यापारी या पेशेवर इस वेबसाइट से जुड़ेगा उसके व्यापार तथा पेशे को उसके क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व में पहचान मिलेगी।

गूगल सर्च पर दिखाई देना - आप सभी जानते हैं कि आज के जमाने में गूगल का कोई विकल्प नहीं है। वेबसाइट के अतिरिक्त जो भी कोई गूगल सर्च में दिखता है लोग उसे अधिक देखते हैं।

यह वेबसाइट पूर्णतया गूगल फ्रेंडली वेबसाइट है जिसकी वजह से हर जगह गूगल सर्च में उपस्थित होती है। अतः हमें पूर्ण उम्मीद है कि आपका व्यापार या पेशा भी किसी न किसी की वर्ड से गूगल सर्च में अवश्य दिखाई देंगे।

समाचार पत्रों के मुकाबले अधिक उपयोगी तथा सस्ती - समाचार पत्रों में दिए गए विज्ञापन एक निश्चित समय तथा निश्चित क्षेत्र विशेष के लिए होने के साथ-साथ अत्यधिक खर्चीले भी होते हैं।

समाचार पत्र के विज्ञापन की उम्र कुछ घंटों की होती है यानि जब तक समाचार पत्र पढ़ा जाता है परन्तु इस वेबसाइट पर आपका व्यापार या पेशा तय समय तक पूरे चौबीसों घंटे दिखाई देगा।

हम समाचार पत्र पर एक विज्ञापन के एक बार के खर्चे की तुलना में बहुत कम पैसों में तय समय तक आपके व्यापार तथा पेशे का इस वेबसाइट के माध्यम से प्रचार करेंगे।

पम्पलेट के मुकाबले में अधिक उपयोगी तथा सस्ती - सबसे पहले पम्पलेट छपवाकर उन्हें समाचार पत्र वितरकों के माध्यम से वितरित करवाना पड़ता है परन्तु फिर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि जितने पम्पलेट आपने दिए हैं उतने वितरक द्वारा बाँटे गए हैं या नहीं।

दूसरा आजकल अधिकतर लोग समाचार पत्रों में आए पम्पलेट को बिना पढ़े सबसे पहले बाहर निकालकर रख देते हैं। लोगों को समाचार पत्र में पम्पलेट अनावश्यक लगते हैं। पम्पलेट सस्ते भी नहीं पड़ते हैं क्योंकि इनकी छपाई तथा समाचार पत्रों में वितरित करवाने का कुल खर्च बहुत अधिक होता है।

यह वेबसाइट एक अफोर्डेबल प्लेटफार्म उपलब्ध करने के साथ-साथ आपके विज्ञापनों को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करती है जिससे आपके लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध हों।

Comments

Popular Posts

Khatu Shyam Darshan Timings - Best Time for Shyam Darshan

Khatu Shyam Darshan Timings - Best Time for Shyam Darshan, it provides opening and closing time of Baba Shyam Mandir for devotees. For the convenience of Shyam Bhakts, the summer and winter darshan time table of Baba Shyam mandir is given here. Khatu Shyam Ji Mandir Summer Darshan Timings Earlier Shyam Mandir was open for devotees from 4:30 AM to 12:30 PM and from 4:30 PM to 10:00 PM. Also Read  Shri Shyam Pachisi - 350 years old Khatu Shyam Ji Pachchisi Changes have been made in the timings of darshan in the temple after the Falgun Lakkhi fair of the year 2023. Now the Shyam Mandir remains open 24 hours for devotees to visit. Khatu Shyam Ji Mandir Winter Darshan Timings Earlier Shyam Mandir was open for devotees from 5:30 AM to 1:00 PM and from 5:30 PM to 9:00 PM. Changes have been made in the time of darshan in the temple after the Falgun Lakhi fair of the year 2023. Now the Shyam Mandir remains open 24 hours for devotees to visit. Author Uma Vyas {MA (Education), MA (Public Administ

How to Reach Khatu Shyam Ji - Best Route to Go Khatu Shyam

How to Reach Khatu Shyam Ji - Best Route to Go Khatu Shyam, it tells about various routes of Bus, Train and Flight to go Khatu Shyam Ji Temple. Khatushyamji town is situated at a distance of about 80 km from Jaipur and about 275 km from Delhi. Ringas Junction is the nearest railway station, which is about 17 kilometers from Khatu. If you want to go to Khatushyamji in Sikar district, you have to reach Ringas town first and then go to Khatushyamji. Many people go Reengus to Khatu on foot as a foot journey. Different Routes to go Khatu Shyam Ji Khatushyamji you can go by bus, train and Aeroplane. All the routes are as follows: How to go Khatu Shyamji by Bus? If you are coming by bus from Jaipur or Delhi, you will have to reach Ringas and then take another bus to Khatushyamji. Many private taxis are available for Khatushyamji here. Roadways buses as well as private buses, taxis and jeeps are also easily available from Khatu Dham to major places like Jaipur, Sikar etc. How to go Khatu Shyam

Khatu Shyam Maha Mantra - Most Powerful Shyam Mantra

Khatu Shyam Maha Mantra - Most Powerful Shyam Mantra, it tells about various Shyam Mantra and correct way of their uses and importance. It is said that just by taking the name of Khatu Baba Shyam with a true heart, a person's sufferings go away, but if Baba's name is taken correctly and in the right way, then your application will be taken directly to Baba Shyam's court. . The way it is said about Lord Ram that the name of Ram is bigger than Ram, in the same way the same is believed for Shyam with Khatu. Devotees remember Baba Shyam's name so much that whenever they want to greet someone, people say Jai Shree Shyam instead of Hi, Hello. It is the glory of the name itself that Jai Shree Shyam is said religiously no less than Jai Shree Ram. Anyway, both Ram and Shyam are incarnations of Sri Hari Vishnu. Other names of Baba Shyam Baba Shyam is called by many different names by his devotees. Some of these names are as follows - shyaam baaba, teen baan dhaaree, leele (neele)

Khatu Shyam Temple Open or Closed - Darshan will remain closed on this day

Khatu Shyam Temple Open or Closed - Darshan will remain closed on this day, it tells about the status of Khatu Shyam Temple Darshan on 18 April. It is a notice for all Shyam devotees that due to special Seva Pooja and Tilak of Shri Shyam Prabhu, on 18 April, the doors of the Shyam temple will remain closed for darshan. The temple committee has appealed to the Shyam devotees on its letter head that Baba Shyam's darshan will remain closed for general darshan from 10:00 pm on 17 April till 5:00 pm on 18 April. All Shyam devotees can visit Baba after 5:00 pm. Keeping this in mind and to avoid inconvenience, all Shyam devotees should come to Khatu Shyam temple only after 5:00 pm for Baba Shyam's darshan. Also Read  Khatu Shyam Temple Closing Status Author Uma Vyas {MA (Education), MA (Public Administration), MA (Political Science), MA (History), BEd}

Khatu Shyam Registration - How to book Khatu Shyam Darshan Online?

Khatu Shyam Registration - How to book Khatu Shyam Darshan Online?, it tells step by step Online Registration process for Khatu Shyam Ji Darshan. Many new and easy arrangements have been made for the convenience of the devotees in the annual Lakkhi Phalgun fair of Shyam Baba, which is being held in Khatu from 22nd February. Many changes have been made in the temple to implement these arrangements. Now the darshan of Baba Shyam in the temple does not take more than ten to fifteen minutes and the darshan is happening very easily. Even after so many changes, the elders and differently-abled people were facing difficulties in getting darshan, to overcome which the administration has taken some necessary steps. In this sequence, keeping in mind the problems of the elderly and differently-abled people, the process of having Baba's darshan has been made easier for them. Now a separate line has been made for Divyangjan and old people coming to the fair to have darshan, in which only these

Khatu Shyam Mandir Darshan Today - Shyam Baba Darshan

Khatu Shyam Mandir Darshan Today - Shyam Baba Darshan, it shows today photo darshan of Shyam Baba from Khatu Shyam Mandir Sikar Rajasthan. Today's supernatural Daily Darshan image of the decorated head of three arrows holder Morvinandan Veer Barbarik in the temple of Baba Shyam located in the holy land of Shri Shyam Mandir Dham. Decorated idol of Shyam Baba and Baga dress Barbarik had donated his head to Lord Krishna during the war of Mahabharata, therefore only Shyam Baba's head is decorated and worshiped in Khatu Shyam temple. The body part below the head of the idol of Shyam Baba i.e. Dhad (Body Part below Head), is made of sandal wood which is always covered with cloth. This dress is called Baga. Also Read  Khatu Shyam Temple Open or Closed? - Darshan will remain closed on this day This Dhad is always adorned with inner and outer dress. The width of the Baga dress is about one meter and the length is nine to ten hands. Baba Shyam's inner Baga is changed only once a year