Business Associate FAQs

प्रश्न :- Khatu.org का बिजनेस मॉडल (Business Model) क्या है ?
उत्तर :- Khatu.org वेबसाइट पर लोकल बिजनेस और प्रोफेशन की लिस्टिंग की जाती है। इन बिजनेस लिस्टिंग्स के साथ-साथ वेबसाइट पर अन्य विज्ञापनों के लिए शुल्क लिया जाता है।

प्रश्न :- बिजनेस एसोसिएट को क्या कार्य करना होगा मतलब जॉब प्रोफाइल (Job profile) क्या होगा ?
उत्तर :- प्रत्येक बिजनेस एसोसिएट को अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र के व्यापारियों तथा पेशेवरों से मिलकर उनके व्यापार और पेशे को वेबसाइट से जोड़ना है।

वेबसाइट पर टॉप, बॉटम, मिडिल एरिया में विज्ञापन के लिए भी स्पेस उपलब्ध है जिन पर किसी भी तरह के विज्ञापन प्रदर्शित किये जा सकते हैं। बिजनेस एसोसिएट इन विज्ञापनों को भी बुक कर सकता है।

प्रश्न :- बिजनेस एसोसिएट को उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान किस प्रकार किया जाएगा?
उत्तर :- Khatu.org वेबसाइट केवल रिवेन्यु शेयरिंग मॉडल पर काम करती है. आपके द्वारा लाये गए बिजनेस में से आपके हिस्से के शेयरिंग अमाउंट का पेमेंट आपके द्वारा उपलब्ध बैंक अकाउंट में प्रत्येक माह की सात तारीख तक ट्रान्सफर कर दिया जाएगा। भुगतान केवल बैंक के माध्यम से ही होगा।

Please note that Business Associate will be worked as a business partner not the employee of the Khatu.org. There is no monthly salary provision, payment will be issued for his monthly gained business only.

Khatu.org works on revenue sharing model only. Any business associate will get payment for his work according this revenue sharing model. According to revenue sharing model, Business Associate will get total 50% revenue (40% for work + 10% for Allowances) for listing and advertisement business.

प्रश्न :- बिजनेस एसोसिएट के लिए क्या-क्या योग्यताएँ होनी चाहिए?
उत्तर :- उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा लिखने तथा समझने का ज्ञान, कंप्यूटर व इन्टरनेट का ज्ञान के साथ-साथ स्वयं के पास कंप्यूटर एवं इन्टरनेट की व्यवस्था होनी चाहिए। बिजनेस एसोसिएट का कार्य मुख्यतया फील्ड का होगा जिसके लिए उसके पास दुपहिया वाहन भी होना चाहिए।

प्रश्न :- बिजनेस एसोसिएट के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है?
उत्तर :- चयनित बिजनेस एसोसिएट को एक पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा एक कैंसल चैक के साथ “बिजनेस एसोसिएट एप्लीकेशन फॉर्म” भरकर जमा करवाना होगा।

प्रश्न :- बिजनेस एसोसिएट की क्या-क्या जिम्मेदारियाँ (Responsibilities) हैं?
उत्तर :- बिजनेस एसोसिएट की निम्न जिम्मेदारियाँ है जिन्हें उसे ही पूर्ण करना है:

1. बिजनेस एसोसिएट को उसके निर्धारित क्षेत्र में व्यापारियों, पेशेवरों और निवासियों से मिलकर लिस्टिंग के रूप में विज्ञापन पोस्ट करने हैं। इस कार्य के लिए उन लोगों से लिस्टिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण डिटेल्स इकठ्ठा करनी है। लिस्टिंग वेबसाइट पर किस प्रकार पोस्ट करनी है, इस सम्बन्ध में उचित जानकारी दे दी जाएगी।

2. बिजनेस एसोसिएट को कस्टमर की मांग पर वर्ष में अधिकतम चार बार उनकी दी हुई लिस्टिंग डिटेल्स को उनके अनुसार वेबसाइट पर एडिट करना होगा।

3. बिजनेस एसोसिएट द्वारा जोड़ी, एडिट तथा डिलीट की गई लिस्टिंग की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।

प्रश्न :- बिजनेस एसोसिएट अपने कस्टमर्स से पेमेंट किन-किन तरीकों से ले सकता है?
उत्तर :- बिजनेस एसोसिएट कस्टमर्स से लिस्टिंग के टाइप के अनुसार पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन या चैक दोनों माध्यमों से ले सकते हैं। अगर कस्टमर्स चैक द्वारा पेमेंट कर रहे हैं तो यह चैक “Udaipur Jaipur Services” के नाम देय होगा। कैश पेमेंट स्वीकार नहीं किया जायेगा।

बैंक अकाउंट की डिटेल्स इस प्रकार हैं:

बैंक का नाम – Union Bank of India
ब्रांच – Jhotwara - Jaipur Branch
अकाउंट होल्डर का नाम - Udaipur Jaipur Services
अकाउंट नंबर – 755301010050660
अकाउंट टाइप – Current Account
एनईएफटी/ आईएफएससी कोड – UBIN0575534

UPI के द्वारा पेमेंट करने के लिए आप नीचे दिए गए QR Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं:

प्रश्न :- मुझे बिजनेस एसोसिएट बनने के लिए आवेदन करना है, मैं कहाँ संपर्क करूँ?
उत्तर :- बिजनेस एसोसिएट बनने के लिए आप हमारी हेल्पलाइन नंबर 9529433460 (10 AM से 6 PM IST) पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment