Payment Help

लिस्टिंग के टाइप के अनुसार आप पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन (UPI, Internet Banking) या चैक दोनों माध्यमों से कर सकते हैं। अगर आप चैक द्वारा पेमेंट कर रहे हैं तो यह चैक “Udaipur Jaipur Services” के नाम देय होगा। कैश पेमेंट स्वीकार नहीं किया जायेगा।

अगर आप अपनी लिस्टिंग स्वयं पोस्ट कर रहे हैं तो आपको अपने पेमेंट का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (UPI, Internet Banking, etc) से ही करना है।

हमारे बैंक अकाउंट की डिटेल्स इस प्रकार हैं:

बैंक का नाम – Union Bank of India
ब्रांच – Jhotwara Jaipur Branch
अकाउंट होल्डर का नाम - Udaipur Jaipur Services
अकाउंट नंबर – 755301010050660
अकाउंट टाइप – Current Account
एनईएफटी/ आईएफएससी कोड – UBIN0575534

UPI के द्वारा पेमेंट करने के लिए आप नीचे दिए गए QR Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं:

लिस्टिंग प्लान्स और प्राइसिंग (Listing Plans & Pricing)


वेबसाइट में बेसिक और फीचर्ड नामक दो तरह की लिस्टिंग पोस्ट की जा सकती है। इन लिस्टिंग के लिए दो तरह के प्लान हैं।

(a) बेसिक प्लान (Basic Plan) - इस प्लान में अपनी लिस्टिंग जोड़ने के लिए आपको 999 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान करना होगा।

इस प्लान की बिजनेस लिस्टिंग्स में आपके बिजनेस के पूरे प्रोफाइल जैसे टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कांटेक्ट नंबर, वर्किंग टाइमिंग, एड्रेस, लोकेशन के साथ-साथ 8 फोटो तक डिस्प्ले की जाएगी।

लिस्टिंग की वैलिडिटी एक वर्ष होगी। वैलिडिटी के बाद लिस्टिंग को रिन्यू करने के बाद ही पब्लिश किया जाएगा।

(b) फीचर्ड प्लान (Featured Plan) - इस प्लान में आपको अपनी लिस्टिंग के लिए पहले वर्ष 9999 रुपए तथा अगले वर्ष से बेसिक लिस्टिंग के वार्षिक प्लान के हिसाब से भुगतान करना होगा।

इस केटेगरी में बेसिक प्लान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त आपके बिजनेस के लिए हिंदी भाषा में एक प्रमोशनल विडियो तथा एक प्रमोशनल आर्टिकल लिखा जाएगा।

इस प्रमोशनल विडियो तथा प्रमोशनल आर्टिकल की वैलिडिटी आपकी लिस्टिंग की वैलिडिटी तक रहेगी।

लिस्टिंग की वैलिडिटी एक वर्ष होगी। वैलिडिटी के बाद लिस्टिंग को रिन्यू करने के बाद ही पब्लिश किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए हमारी हेल्पलाइन 9529433460 (10 AM to 6 PM IST) पर संपर्क करें।