ट्रैफिक जाम की स्थिति में कैसे जाएँ खाटू श्याम जी?

ट्रैफिक जाम की स्थिति में कैसे जाएँ खाटू श्याम जी? - How to go Khatu Shyam Ji during Mela? इसमें मेले के समय ट्रैफिक जाम में खाटू जाने की जानकारी है।

How to go Khatu Shyam Ji during Mela


आजकल, खाटू श्याम जी जाने वाले भक्तों की भीड़ शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर बहुत ज्यादा होती है।

हर महीने एकादशी और द्वादशी पर खाटू श्याम जी का मेला लगता है, जिसकी वजह से इन दो दिनों में खाटू में हर जगह लोग ही लोग दिखते हैं।

इसी तरह, कई बार रींगस से खाटू जाने वाली सड़क ट्रैफिक जाम की वजह से कई घंटों तक बंद रहती है। लोगों को घंटों जाम में फँसा रहना पड़ता है।

इसके साथ ही, फाल्गुन में जब लक्खी मेला लगता है, उस समय रींगस से खाटू श्याम जी के रास्ते पर गाड़ियों को रोक दिया जाता है और यह रास्ता सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए खोला जाता है।


ऐसी सभी स्थितियों में, आपको रींगस से खाटू जाने वाले इस रास्ते के बजाय दूसरे रास्ते से जाना चाहिए, ताकि ट्रैफिक जाम की परेशानी से बचा जा सके।

इस दूसरे रास्ते से जाने के लिए, आपको रींगस-सीकर के रास्ते पर रींगस से करीब 20 किलोमीटर दूर ठिकरिया से आगे मंडा मोड़ तक जाना होगा।

मंडा मोड़ से, मांधा गाँव होते हुए खाटू श्याम जी जा सकते हैं। मंडा मोड़ से होकर रींगस से खाटू श्याम जी पहुँचने की दूरी करीब 27 किलोमीटर है।

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने